Tuesday, March 18, 2014

उम्र जलवों में हमेशा तो बसर होती नहीं...

मैंने जज़्बात के ज़रिये ही दुनिया देखी....
उम्र ढलती रही औ’ रास्ते गुज़रते गए
एक माज़ी - वो आँखें जो मुझे देखती हैं
उनका गुनहगार तो हूँ मैं फिर भी
मैं कहूँगा कि मैं भटकता रहा, लेकिन फिर भी
मैंने उजड़े हुए मंज़र, भटकी हुईं गलियां देखीं...
उम्र जलवों में हमेशा तो बसर होती नहीं...
मैंने जज़्बात के ज़रिये ही दुनिया देखी....

ढूंढते रह गए कुछ ख्वाब जो अपनी मंजिल
ख्वामखाह जीने की कुछ रस्में निभाते रहे
हाँ, सही है कि कुछ ले के चले, भूल गए
मगर ये पगडंडियों कहाँ से चलीं, और अब कहाँ लाईं
इनकी सोहबत में मरुस्थल में भी कलियाँ देखीं...
उम्र जलवों में हमेशा तो बसर होती नहीं...
मैंने जज़्बात के ज़रिये ही दुनिया देखी....

इक समन्दर की लहर जैसी ये दिल की हलचल
क्या पता किस भंवर में एक दिन सम जायेगी
फिर भी कोशिश तो करी थी उछल के छूने की
आसमां को - मगर न बाँध सके आँधियों को पर फिर भी  
उन चंद लम्हों में छिपी सी कई सदियाँ देखीं...
उम्र जलवों में हमेशा तो बसर होती नहीं...

- Jamshedpur (Jan-March, 2014) 

Thursday, March 06, 2014

...the magic of those yesterdays

those were the days (more than four decades back) when we in our late-teens were struggling to find/ guess what the life would be like... term like 'career', 'job', 'life-style', 'salary', etc, had not entered the lingua-franca in conversations with parents and among peers in that era
....

one of the co-travellers had written these blank-verses, which make much more sense now than they did then (or perhaps they did - and that's why I had preserved them)...



"When I go into the library of my life,
And see rows and rows of yesterdays
Neatly arranged in shelves
Yearwise - catalogued,
I always pick from just one shelf;
Oh, those volumes are all thumbed now
and there isn't a single experience
that I haven't lived each night...
And yet
Such is the magic of those yesterdays..
...that I come out
A wiser man!"

- Amitabh Lal

Sunday, March 02, 2014

मगर ये साल गलत लगता है...

मगर ये साल गलत लगता है...

मार्च आया, पर बंयाइन की बाँहों से
आज भी पसीने की गंध आई नहीं
मेरी खिड़की के परे आज भी बादल बरसे
ढूंढ कर गरम मोज़े मैंने पहन लिए
लग रहा है कि धरा ने बदल ली करवट
लग रहा है कि मौसम बदलने लगे
... मैं चला जाऊँगा कहीं कुछ चंद सालों में'
छोड़ जाऊँगा जहाँ मेरी गलतियाँ भी थीं

शायद इसीलिए...
ये 'रोमांटिक' मौसम  कचोटता है